"Lord, to whom shall we go? It is only you who has the message of everlasting bliss with God"
-- Disciple Peter (John 6:68) "Through Muktidata Yeshu, the record of our sins has been wiped out and we have been delivered" -- Disciple Paul (Colossians 1:14) "My Lord! My God!" -- Disciple Thomas (John 20:28) |
"प्रभुजी, हम किसके पास जाएँ? आप ही के पास मोक्ष का संदेश है।"
-- शिष्य पतरस (MYG योहन 6:68) "[मुक्तिदाता येशु] के द्वारा हमारे पापों का लेखा मिट गया और हमें मुक्ति मिल गई" -- शिष्य पौलस (MYG कोलासियों 1:14) हे मेरे प्रभु! हे मेरे परमात्मा!” -- शिष्य थोमस (MYG योहन 20:28) |
“परमेश्वर का पवित्र आत्मा मुझ पर है, क्योंकि उन्होंने मुझे गरीबों को शुभ संदेश सुनाने के लिए अभिषिक्त किया है। उन्होंने मुझे भेजा है कि मैं घोषणा करूँ कि हर प्रकार के बंदी मुक्त होंग और अंधे देखने लगेंगे। मुझे दबे-कुचलों को आज़ाद करने और परमेश्वर की कृपा के विशेष साल की घोषणा करने के लिए भेजा गया है।”
-- मुक्तिदाता येशु (MYG लूकस 4:18-19) “स्वस्थ लोगों को डॉक्टर की ज़रूरत नहीं, पर बीमारों को होती है। मैं धर्मी लोगों का मन परमात्मा की ओर लगाने नहीं आया, परंतु मैं पापियों का मन परमात्मा की ओर लगाने के लिए आया हूँ।” -- मुक्तिदाता येशु (MYG लूकस 5:31) “मैं संसार के लिए ज्योति हूँ। मेरा भक्त अंधकार में नहीं भटकेगा, परंतु वह ज्योति पाएगा जो उसे मोक्ष-मार्ग पर ले जाएगी।” -- मुक्तिदाता येशु (MYG योहन 8:12) |
"The Holy Spirit of God is upon me, because he has anointed me to tell good news to the poor. He has sent me to announce that every kind of captive will be released and the blind will see. I have been sent to set free the oppressed and to announce the special year of God's favor." -- Jesus the Messiah (Luke 4:18-19)
"People who are well do not need a doctor, but those who are sick. I have not come to turn the righteous people's hearts to God, but I have come to turn the hearts of sinners to God" --Jesus the Messiah (Luke 5:31) "I am the light for the world. My devotee will not wander in the darkness, but will get that light which will lead him to the way of everlasting bliss with God" -- Jesus the Messiah (John 8:12) |
|